भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर में गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। भागलपुर में 15 सेंटीमीटर की कमी आई है। जबकि कहलगांव में रिकार्ड जलस्तर को छूकर लौटी है। गंगा सुल्तानगंज में धीरे-धीरे बढ़त बना रही है। उधर, नवगछिया हिस्से में जलप्रलय जारी है। सैदपुर के पास कई गांव जलमग्न हो गई है। सैदपुर मंदिर के पास सड़क पर पानी काफी तेजी से फैलने लगा है। जिससे लोगों में डर व्याप्त है। सबौर, कहलगांव और पीरपैंती में कई घरों में पानी घर किए हुए है। टीएमबीयू और इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में पानी अब भी बरकरार है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि भागलपुर गेज स्थल जलस्तर में कमी पाई गई है। सारे हालात पर नजर है। उधर, डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि बाढ़ प्रभावितों को निशुल्क भोजन देने के लिए कई जगह...