भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर। भागलपुर स्टेशन के अलग-अलग विंग के पांच जगहों पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। पूजा के दौरान प्रसाद के साथ सभी जगहों पर प्रीति भोज का भी आयोजन किया। इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश व सीवाईएम प्रणय कुमार सिन्हा ने बताया कि स्टेशन के पांच जगहों पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें ड्राइवर लॉबी, गार्ड लॉबी, वेस्ट पैनल, दोनों आईओडब्लयू कार्यालय में भी इसका आयोजन किया गया। कई पूजा पंडालों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...