भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर शनिवार की देर शाम लगभग सात बजे के करीब डाउन ब्रह्मपुत्र मेल से कटकर लगभग छात्र की मौत हो गयी। दिल्ली से आने वाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल एक नंबर प्लेटफॉर्म पर आकर रुकी और खुलने के क्रम में पीछे के बोगी से कटकर छात्र की मौत हो गयी। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। यह कैसे हुआ किसी को समझ में नहीं आ पाया। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी व स्टेशन अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। आरपीएफ व जीआरपी को युवक के पास से जो आधार कार्ड मिला है उसमें छात्र का नाम मोनू व जिला बांका है। मृत छात्र के पते के आधार पर आरपीएफ व जीआरपी ने पते का सत्यापन किया। इस संदर्भ में जीआरपी प्रभारी धनीलाल मंडल ने बताया कि छात्र का सिर कटा शव एक नंबर प्ले...