भागलपुर, जनवरी 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर रेंज में पिछले तीन साल में भागलपुर, बांका और नवगछिया पुलिस जिलों के थानों में दर्ज हुए कांड से ज्यादा का निष्पादन किया गया। ऐसे में लंबित कांडों की संख्या में कमी आई है। तीनों जिलों के थानों में वर्ष 2023, 2024 और 2025 में एसआर और नन एसआर के कुल 54099 कांड दर्ज किए गए जबकि उसी तीन साल में तीनों जिलों में पुलिस ने एसआर और नन एसआर के कुल 61506 कांडों का निष्पादन किया है। ऐसे में पुलिस ने तीन साल में दर्ज हुए कांड से 7407 ज्यादा कांडों का निष्पादन किया। रेंज के तीनों जिलों की एक साथ बात करें तो वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में एसआर कांड में 68.83 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि नन एसआर कांड में उसी तीन साल में 3.19 प्रतिशत की कमी रही। 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में कुल दर्ज कांडों में 5.5...