भागलपुर, सितम्बर 25 -- बिहार के भागलपुर स्थित तिलका मांझी विश्वविद्यालय परिसर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र राजद के बीच झड़प के बाद रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था। जहां बुधवार को छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने अभाविप के कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा था। वही गुरुवार को आंदोलन प्रभावित करने के आरोप में एबीवीपी के छात्र नेताओं ने छात्र राजद के विश्वविद्यालय के अध्यक्ष लालू यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं को विश्वविद्यालय परिसर में दौड़ा दौड़ा कर पीटा है। इस दौरान दोनों ही संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लाठी डंडे चले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एबीवीपी के छात्र नेता बुधवार की घटना को लेकर विश्वविद्यालय बंद करने के लिए पहुंचे थे। उन लोगों ने परीक्षा विभाग में छात्रों की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा। जब अधिकारी और कर्मिय...