मुख्य संवाददाता, अगस्त 6 -- बिहार में गंगा नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी का असर अब भागलपुर के शहरी क्षेत्र में तेजी से देखा जा रहा है। गंगा किनारे बसे मोहल्लों के निचले हिस्से में बुधवार को पानी कई घरों में घुस गया। सबसे अधिक तबाह तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के कैंपस के पास दिख रही है। यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रशासनिक भवन के पास सड़क पर करीब आधा फीट पानी चढ़ गया है। वहीं, मारवाड़ी कॉलेज के हॉस्टल रोड में पानी भरने लगा है। बाढ़ को देख छात्राओं को अविलंब हॉस्टल खाली कराने को कहा गया है। यूनिवर्सिटी कैंपस के पीछे भाग में संचालित सिटी कॉलेज और पीएनए साइंस कॉलेज में कक्षा में करीब दो फीट तक पानी होने से कॉलेज को बंद कर दिया गया है। सबौर के ममलखा, इंग्लिश, घोषपुर आदि पंचायतों में पानी का स्तर ऊंचा हो रहा है। सबौर के पास एनएच 80 के डायवर्जन ...