भागलपुर, नवम्बर 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर यार्ड में दिसंबर के पहले सप्ताह तक एक जल पुनर्चक्रण संयंत्र (वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट) शुरू हो जाएगा। जिससे हर दिन 7 लाख लीटर पानी का पुन: उपयोग संभव होगा। यह पूर्वी भारत का पहला अत्याधुनिक हाईटेक यार्ड है और इसे Rs.45 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। आईएओडब्ल्यू ओपी भगत कुमार ने बताया कि यार्ड में हर रोज 5 से 7 लाख लीटर पानी ट्रेन की सफाई और ट्रेन की टंकी भरने में उपयोग होता है। वाटर रीसाइक्लिंग प्लांट का आधारभूत संरचना बनकर तैयार हो गया है। प्लांट से जुड़ी मशीनें भी आ गई हैं और काम भी चल रहा है। इसे दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक विधिवत चालू कर दिया जाएगा। दो से तीन दिनों के अंदर संबंधित विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यार्ड में धुलाई के दौरान जो पानी की बर्बादी होग...