भागलपुर, दिसम्बर 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के सुचारू संचालन और यार्ड प्रबंधन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से दो अतिरिक्त शंटिंग लाइनों का निर्माण शुरू कर दिया गया है। इसका निर्माण भोलानाथ रेलवे पुल से भीखनपुर गुमटी नंबर दो या तीन के बीच किया जा रहा है। कुल मिलाकर तीन स्टेविग लाइनों के निर्माण की योजना है, जिसमें दो अतिरिक्त शंटिंग लाइनें भी शामिल हैं। रेलवे ने इसके लिए जमीन का अतिक्रमण हटाकर कार्य शुरू किया है। निर्माण स्थल पर पटरियां और स्लीपर जैसी आवश्यक निर्माण सामग्रियां भी जुटा ली गई हैं। भागलपुर स्टेशन पर सीमित शंटिंग लाइनों के कारण कई बार ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर या आउटर पर घंटों खड़ा रहना पड़ता है। विशेष रूप से विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों, जैसे गरीब रथ और जयनगर एक्सप्रेस के रैक को वॉशिंग पिट से वापस प्ल...