भागलपुर, नवम्बर 8 -- भागलपुर और जिले की सात विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे। लेकिन चुनाव प्रचार का शोर आज (रविवार, 9 नवंबर) शाम छह बजे थम जाएगा। इसी वजह से, सभी पार्टियों के उम्मीदवार और नेता बचे हुए आखिरी घंटों में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में तेज जनसंपर्क चल रहा है और जगह-जगह लाउडस्पीकर पर चुनावी वादे किए जा रहे हैं। नेता वोटरों को रिझाने की पूरी कोशिश में लगे हैं। उधर, जिला निर्वाचन प्रशासन भी युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है। सभी बूथों पर इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं। सेक्टर पदाधिकारी लगातार घूम-घूमकर पोलिंग बूथों का जायजा ले रहे हैं, ताकि 11 तारीख को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से मतदान हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...