भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। हिमाचल प्रदेश में अतिवृष्टि और बिहार-यूपी के अलग-अलग हिस्से में हो रही बारिश से गंगा में उफान जारी है। केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को गंगा मुंगेर में 2.08 मीटर बढ़ी है। भागलपुर में 41 सेमी और कहलगांव में 36 सेमी बढ़ी है। भागलपुर में गंगा का खतरे का निशान 33.68 मीटर पर है। हालांकि रविवार का जलस्तर 28.48 मीटर है। जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते खरीक के राघोपुर, गोपालपुर के इस्माईलपुर बिंदटोली, कटिहार के बरारी स्थित काढ़ागोला घाट, अमदाबाद के रामायणपुर में गंगा का पानी मैदानी हिस्सों में तेजी से बढ़ रहा है। जल संसाधन विभाग ने जलस्तर को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और नदी घाटों पर सुरक्षित स्नान करने और मवेशियों को ले जाने पर रोक लगाने को कहा गया है। गंगा में बढ़े जलस्तर को लेकर नदी कि...