भागलपुर, अक्टूबर 14 -- पिछले कई दिनों से भागलपुर के शहरी क्षेत्र में सुबह से लेकर देर शाम तक भीषण जाम लग रहा है। सोमवार को सुबह से लेकर रात्रि 9 बजे तक अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर जाम लगता रहा। जाम के कारण सिर्फ कामकाजी लोग ही नहीं, बल्कि स्कूल, कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राएं भी परेशान दिख रहे हैं। सोमवार की दोपहर 2 से 4 बजे की तीन बार भीषण जाम डिक्शन मोड़ से लेकर उल्टा पुल तक लगा रहा। जाम का कुछ इसी तरह का नजारा खलीफाबाग चौक, शहीद भगत सिंह चौक, घंटाघर चौक और स्टेशन चौक से नाथनगर जाने वाले मार्ग पर देखने को मिल रहा था। परबत्ती चौक के समीप दिन भर जाम लग रहा है। जब भी स्थानीय थाना की पुलिस गाड़ी गुजरती है तो जाम क्लीयर हो जाता है। अन्यथा स्थिति जस की तस बनी रहती है। दीपाली को लेकर कई चौक चौराहा पर सिपाही की तैनाती की गई है। लेकिन ये सिपाही...