मुंगेर, फरवरी 23 -- हवेली खड़गपुर। 14 फरवरी को भागलपुर के एक हनुमान मंदिर से चांदी की मुकुट की चोरी हुई थी। जिसको लेकर शनिवार की देर शाम हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान न्यू मां दुर्गा ज्वेलर्स में स्थानीय पुलिस के सहयोग से भागलपुर की कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी कर हनुमान मंदिर से चांदी की मुकुट को गलाकर बनाये गये मठिया को बरामद किया। भागलपुर पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लेकर साथ ले गई है। जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को भागलपुर के एक हनुमान मंदिर से एक नाबालिग ने मंदिर से चांदी की मुकुट की चोरी की थी। चोरी की मुकुट को उसने हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार के काली मंदिर के समीप न्यू मां दुर्गा ज्वेलर्स में बेचा था। भागलपुर के मंदिर से चोरी की गई 30 ग्राम की चांदी की मुकुट को लेकर कोतवा...