भागलपुर, मई 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के ठिकानों पर भारत के हमले के बाद उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए भागलपुर में भी सतर्कता और सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है। यहां भी मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण के मॉक ड्रिल वाली लिस्ट में भागलपुर नहीं था पर जल्दी ही यहां भी मॉक ड्रिल किया जाएगा। भागलपुर पुलिस अन्य जिलों में हुए मॉक ड्रिल का अवलोकन कर रही है। यहां बेहतर तरीके से मॉक ड्रिल हो इसकी तैयारी की जा रही है। इसके अलावा मुख्यालय भी सुरक्षा को लेकर लगातार भागलपुर सहित सभी जिलों से संपर्क में है। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा और सतर्कता को लेकर मुख्यालय के निर्देश का पालन किया जाएगा। लोकल स्तर पर भी पुलिस सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने के लिए लगातार सक्रिय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...