भागलपुर, अगस्त 7 -- बिहार के भागलपुर में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। गंगा का पानी अकबरनगर, नाथनगर, सबौर के निचले हिस्से में कई घरों में प्रवेश कर गया है। जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। पानी का दबाव सबौर में इंग्लिश ब्रह्मस्थान के पास एनएच 80 के डायवर्जन पर बरकरार है। गाड़ियां धीमी रफ्तार में गुजर रही है। बाढ़ का पानी कुरपट, परघड़ी, लैलख, बैजलपुर, शिवायडीह, अमदाड़ आदि जगहों में फैल रहा है। अकबरनगर के किसनपुर गांव में सड़कों पर पानी है। गांव जलमग्न हो गया है। रिंगबांध के ऊपर से पानी निकल रहा है। मध्य विद्यालय श्रीरामपुर, खुटाहा मिडिल स्कूल में बाढ़ का पानी घुस गया है। भागलपुर के शहरी क्षेत्र में भी पानी बढ़ रहा है। तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन समेत कई अधिकारियों के फ्लैट तक पा...