भागलपुर, अप्रैल 8 -- फोटो भागलपुर में बन रहा है आधुनिक बेस किचन किचन मे लगेगें एआई कैमरे होगी निगरानी 1600 वर्ग फीट में तैयार हो रहा है किचन तैयार हो सकेगा एक हजार लोगों का भोजन भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। यात्रियों को हाईजेनिक और स्वादिष्ट भोजन परोसने के लिए भागलपुर में नया बेस किचन के निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस किचन का निर्माण मालदा रेलवे की टीम कर रही है। इसका संचालन आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) करेगा। यात्री अभी तक पैंट्री कार के वेंडर किसी थर्ड पार्टी से मंगवाते थे। यात्रियों की कई बार दूषित व गंदे भोजन की शिकायत मिलती थी। बेस किचन में कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) कैमरे भी लगे होंगे। यात्री सुरक्षा के साथ-साथ अब रेलवे भोजन पर भी अपना ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहा है। भोजन को लेकर मिलने वाली शिकायत...