भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर में भी कामकाजी महिलाओं के लिए सखी निवास योजना शुरू की जा रही है। जिसमें उन्हें सुरक्षित आवासन मिलेगा। इस योजना के तहत निवास स्थल में महिलाएं अपने बच्चों के साथ रह सकेंगी। यहां डे-केयर की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। इसको लेकर महिला एवं बाल विकास निगम ने तैयारी शुरू की है। मिशन शक्ति योजना के सामर्थ्य उपयोजना के तहत 'सखी निवास का संचालन किया जाना है। 'सखी निवास के संचालन के लिए भागलपुर सदर व्यावसायिक क्षेत्र में 1000 वर्ग मीटर भवन की खोज की जा रही है। भवन में कमरे, रसोई घर, शौचालय एवं स्नान घर होंगे। यहां बिजली, शुद्ध पानी, स्वच्छता, पार्किंग, सुरक्षा, भवन की चारदीवारी आदि बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी। किराये का निर्धारण भवन नियंत्रण सह अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा नियमानुसार किया जाएगा...