भागलपुर, फरवरी 18 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव भागलपुर, रवि कुमार / वरीय संवाददाता जिले के बरारी स्थित किलकारी बिहार बाल भवन में बिहार का पहला जुगनू पार्क बनेगा। नए वित्तीय वर्ष से काम शुरू हो जाएगा। किलकारी प्रबंधन की ओर से परिसर की पूर्वी क्षेत्र की जमीन चिह्नित की गई है। बरारी कैंपस की इस खाली जमीन पर जुगनू पार्क का निर्माण किया जाएगा। जुगनू पार्क कैसा होगा और इसे किस तरह से बनाया जाए, इसके लिए मई में रायपुर विश्वविद्यालय की टीम स्थल के मुआयने के लिए पहुंचेगी। यह रिसर्च टीम यहां जुगनू के अनुसार वातावरण तैयार करने का टिप्स भी देगी। इसको लेकर किलकारी प्रबंधन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा जुगनू पार्क पार्क बनने के बाद छात्र जुगनू पर रिसर्च करेंगे। इसे पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किये जाने की योजना...