भागलपुर, सितम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर की जनसमर्थन सभा के लिए भागलपुर पहुंचे केंद्रीय एमएसएमई मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने रविवार को कहा कि भागलपुर को जल्द ही बड़ी सौगात मिलेगी। उन्होंने विशेष बातचीत में कहा है कि जल्द ही भागलपुर में एमएसएमई के तहत टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण कराया जाएगा। इससे क्षेत्र के युवाओं का भविष्य संवरेगा। इसके लिए उन्होंने अपने मंत्रालय की ओर से योजना बनाने के कार्य की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि भागलपुर टेक्सटाइल के क्षेत्र में देश के अग्रणी जिलों में से एक है। बिहार में गठित खादी बोर्ड के अधिकारी को भागलपुर में जल्द ही प्रतिनियुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को बढ़ा कर पांच लाख रुपये करने क...