भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का स्थायी कार्यालय भागलपुर में बनेगा। यहां रीजनल ऑफिसर (आरओ) स्तर के अभियंता बैठेंगे। इसको लेकर बरारी में जमीन चिह्नित हुई है। जगदीशपुर के अंचल अमीन ने जमीन संबंधित रिपोर्ट सौंप दी है। यह जमीन पथ निर्माण विभाग की है। यहां करीब पांच से छह हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में एनएचएआई की बिल्डिंग बनेगी। एनएचएआई की मांग को लेकर डीएम ने जगदीशपुर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह डीएसओ को एनएचएआई भागलपुर के परियोजना निदेशक के साथ संयुक्त जांच कर रिपोर्ट जमा करने को कहा था। यह जमीन दो खेसरा में है। सर्वे वार्ड-2 मौजा की यह जमीन 13.774 डिसमिल पाई गई है। यह एनएचएआई को नि:शुल्क स्थानांतरित की जा सकेगी। इस कार्यालय के निर्माण के बाद भागलपुर में रीजनल अधिकारी बैठेंगे तो यो...