भागलपुर, अक्टूबर 24 -- भागलपुर शहर के पॉश इलाका सुर्खिकल मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह सरेआम कुख्यात बदमाशों ने एक अधिवक्ता को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि आज सुबह ही विवेकानंद के भाई से इन अपराधियों का विवाद हुआ था। विवाद के बाद आरोपी कुछ लड़कों के साथ अधिवक्ता के घर पर आ गया और वहां विवाद करने लगा। घटना की जो फुटेज सामने आई है उसके मुताबिक विवाद के बीच अचानक अपराधियों ने मारपीट शुरू कर दी। हल्ला सुन अधिवक्ता के घर से महिलाएं भी बाहर निकल गईं। इसी दौरान परिवार के लोगों ने अपराधियों के पास हथियार देख लिया और सभी लोग तेजी से घर के अंदर भागे और दरवाजा बंद करने लगे। लेकिन अपराधियों ने दरवाजा बंद नहीं करने दिया और घर के अंदर घुसकर गोली मार दी। काफी देर तक अपराधी वहां हथियार लहराते रहे, फिर धमकी देते हुए सभी वहां से निकल गए। घायल अधिवक्ता का...