भागलपुर, जनवरी 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर समेत राज्य के 14 जिलों में सत्र 2026-27 से 17 नए केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ाई शुरू करने की तैयारी जारी है। शहर के बरारी रोड में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय का निर्माण पांच एकड़ जमीन पर होगा। स्थायी परिसर तैयार होने से पहले ही किसी अस्थाई परिसर में केंद्रीय विद्यालय को शुरू करने की योजना है। केंद्र सरकार से नए केंद्रीय विद्यालय के निर्माण की अनुमति मिलने के बाद राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। जिला शिक्षा कार्यालय के डीपीओ माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार सुमन ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की प्रक्रिया लगभग एक वर्ष से चल रही है। डीएम की अगुवाई में बरारी रोड में जमीन चिह्नित कर सरकार को भेज दिया गया। वहीं केंद्रीय विद्यालय के अस्थायी संचालन के लिए ...