प्रधान संवाददाता, फरवरी 24 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर स्थित हवाई अड्डा मैदान में आयोजित किसान जनसभा से देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि अंगराज दानवीर कर्ण की धरती से उन्हें किसानों की यह किस्त जारी करने का अवसर मिला। पीएम ने कहा कि महाकुंभ के समय में मंदरांचल की इस धरती पर आना भी सौभाग्य की बात है। यह धरती आस्था की है तो विरासत की भी है। अजगैबीधाम की धरती पर जहां महाशिवरात्रि की तैयारी चल रही है, महर्षि मेंहि की तपो भूमि हौ तो वीर तिलकामांझी भी यहां से जुड़े हैं। पीएम के साथ मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय स...