बेगुसराय, फरवरी 20 -- नावकोठी, निज संवाददाता। स्थानीय सीताराम पुस्तकालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर आगमन की तैयारी को लेकर प्रखंड भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री के आगमन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। प्रमुख कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था पर चर्चा की गई । वहीं प्रत्येक पंचायत में एक प्रभारी नियुक्त किया गया है जो घूम-घूम कर कार्यकर्ताओं को भागलपुर जाने की सूचना देंगे। छोटी बड़ी सभी गाड़ियां नावकोठी सहित विभिन्न पंचायतों से सुबह सात बजे भागलपुर के लिए रवाना होगी। स्थानीय स्तर पर भोजन की भी व्यवस्था की गई है। मौके पर रामशंकर पासवान,देवेंद्र दास, मुकेश महतो, कपिल देव पोद्दार, त्रिभुवन पासवान, जयशंकर भारती, अजीत सिंह, मनीष पाठक आदि मौजूद थे। भाजपा कार्यकर्ताओं...