भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर शहर में पढ़े-लिखे मतदाताओं की संख्या अधिक रहने के बावजूद यहां मतदान का प्रतिशत 50 प्रतिशत के पार नहीं पहुंच पा रहा है। भागलपुर नगर निगम क्षेत्र की साक्षरता दर 90 प्रतिशत से अधिक है। बावजूद पिछले दो विधानसभा चुनाव में कम मतदान हुए। जहां 2015 में 48.2 प्रतिशत तो 2020 में 48.9 प्रतिशत मतदान हुआ। यह बातें जेएलएनएमसीएच के शिशुरोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंकुर प्रियदर्शी ने कही। डॉ. प्रियदर्शी ने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है। एक वोट से हमारे जनप्रतिनिधि का चयन होता है। लोग चुनाव के बाद जीते हुए प्रत्याशी को कोसते हैं। लेकिन जब मतदान करने की बारी आती है तब भागीदारी नहीं करते हैं। कुल मतदाताओं में जिस प्रत्याशी को 20 प्रतिशत वोट मिल जाता है। वह शत-प्रतिशत आबादी का जनप्रतिनिधि हो जाता है...