भागलपुर, दिसम्बर 5 -- भागलपुर में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को भी सूरज चमका, लेकिन चमक जरा तीखी रही। लिहाजा दिन का पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया, जिससे दिन का मौसम सामान्य हो गया। वहीं रात के तापमान में मामूली वृद्धि के बावजूद ठंड और बेरहम हो गई है। पहाड़ों से आ रही सर्द हवाएं लोगों को दिन ढलने के बाद से लेकर अगली सुबह तक ठंड से परेशान कर रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले रविवार तक दिन संग रात का पारा भी लुढ़केगा, जिससे दिन में हल्की सिहरन तो रात में तेज ठंड का सामना लोगों को करना पड़ेगा। दो दिन तक लुढ़कने के बाद गुरुवार को रात का पारा चढ़ा दो दिन (एक से दो दिसंबर के बीच) में रात का पारा लुढ़कने के बाद तीसरे दिन यानी गुरुवार को 0.3 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम त...