देवरिया, मई 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया-बलिया जिले पर स्थित भागलपुर व उसके आसपास में नया थाना बनाने की कवायद एक बार फिर तेज हो गई है। पुलिस विभाग की तरफ से एक बार फिर रिमाइंडर भेज कर भूमि चिन्हित करने की मांग की गई है। भूमि चिन्हित होने के बाद नया थाना बनाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। जिले में हाल के दिनों में चार नए थाने सृजित किए गए हैं। जिसमें श्रीरामपुर, सुरौली, महुआडीह, बरियारपुर थाना शामिल हैं। इसके अलावा बैतालपुर व कोतवाली देहात के लिए भी भूमि चिन्हित कर ली गई है। बैतालपुर के लिए रुच्चापार में भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। देवरिया-बलिया जनपद को जोड़ने वाले सरयू नदी के तट पर स्थित भागलपुर में भी नया थाना बनाने की कवायद बहुत दिनों से चल रही है। लेकिन अभी तक इस थाने के लिए भूमि नहीं मिली है। एक बार फ...