भागलपुर, मार्च 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर में फैले बर्ड फ्लू (एच5एन1 वायरस) को लेकर एपिक सेंटर बना बरारी के क्षेत्रीय कुक्कुट पालन केंद्र में करीब तीन हजार मुर्गे-मुर्गियों को दफनाया गया। इसके अलावा करीब 300 अंडों को भी नष्ट किया गया। पटना से आई विशेषज्ञों की टीम ने पीपीई कीट पहनकर केंद्र के सभी ब्लॉक के पक्षियों को दफना दिया। इसके बाद गड्ढों के ऊपर चूना व केमिकल आदि का छिड़काव किया गया। बरारी स्थित क्षेत्रीय कुक्कुट पालन केंद्र के सहायक निदेशक डॉ. शिवेंद्र चौधरी ने बताया कि भागलपुर से 3 मार्च को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में कोलकाता स्थित रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैब ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की। इसके बाद गाइडलाइन के तहत कलिंग का काम शुरू कराया गया। यह इंफ्लूएंजा वायरस है जो मुर्गियों में तेजी से फैलता है। एहतियात के तौर पर कुक्क...