भागलपुर, नवम्बर 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में हर साल की तरह इस बार भी प्रवासी पक्षियों की गणना एशियन बर्ड सेंसस के तहत तीन चरणों में की जाएगी। इसकी तिथि एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रहेगी। सटीक आंकड़े के लिए भागलपुर वन प्रमंडल तीन बार गणना करेगा। वन प्रमंडल भागलपुर ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही कई टीमों का गठन किया जाएगा। एशियन वाटरबर्ड सेंसस के स्टेट को-ऑर्डिनेटर अरविंद मिश्रा ने बताया कि पहला चरण 20 नवंबर के बाद शुरू होने की संभावना है, जबकि दूसरा चरण फरवरी में होगा। इस समय पक्षियों की संख्या सर्वाधिक रहती है। अंतिम चरण की गणना अप्रैल में होगी। इन तीनों चरणों में अलग-अलग तापमान रहेगा। जिले में पक्षियों की गिनती मुख्य रूप से गंगा नदी में विक्रमशिला गांगेटिक डॉल्फिन सेंचुरी, कोसी नदी व इससे सटे जलाशय, नवगछिया अनुमंडल के गं...