नवगछिया, जून 12 -- बिहार के भागलपुर जिले में गुरुवार को एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के करचीरा इलाके में सुबह करीब 9 बजे हुई। मृतक की पहचान मुस्लिम टोला निवासी 33 वर्षीय मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है। अपराधियों ने टारगेट करके घर से 500 मीटर की दूरी पर किया। उन्होंने ग्रामीण चिकित्सक को दौड़ा-दौड़ाकर गोलियों से भून दिया। रिजवान के सीने, कनपटी और पेट में गोलियां लगीं। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। रंगदारी नहीं देने पर ग्रामीण चिकित्सक की हत्या किए जाने का आरोप लगा है। इसके अलावा अवैध संबंध में हत्या होने की चर्चा भी जोरों पर है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण चिकित्सक मोहम्मद रिजवान सुबह बाइक से अपने कंपाउंडर राजा कुमार के साथ दूध लाने जा रहे था। बीच रास्ते में जयप्रकाश र...