भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। गंगा के बढ़ते जलस्तर से पूरे जिले में स्थिति भयावह होने का डर है। रविवार को नवगछिया, सुल्तानगंज और कहलगांव क्षेत्र में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी। वहीं भागलपुर में सुबह गंगा के जलस्तर में कमी आयी और मीटर गेज पर खतरे के निशान से लगभग 72 सेमी तक नीचे हो गई। लेकिन शाम में फिर से जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगी। दिन के दो बजे तक भागलपुर में गंगा 33.06 मीटर पर थी तो शाम 6 बजे 33.10 मीटर हो गई। भागलपुर में गंगा मीटर गेज पर खतरे का निशान 33.68 मीटर है। वहीं गोराडीह और जगदीशपुर में चांदन नदी मुसीबत बन गई है। कई गांवों में इस नदी का पानी प्रवेश कर गया है। गंगा फिलहाल राइजिंग स्टेट्स में है और जल संसाधन विभाग की ओर से संभावना व्यक्त की गई है कि सोमवार को भी जलस्तर में बढ़ोतरी होगी। अभी वार्निंग ले...