भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। राज्य में मानसून के दौरान संभावित बाढ़ की चुनौतियों को देखते हुए जल संसाधन विभाग निरंतर कदम उठा रहा है। विभाग के वरिष्ठ अभियंताओं और बाढ़ संघर्षात्मक बल की टीम द्वारा संवेदनशील स्थलों पर कार्य कर संरचनाओं को सुरक्षित किया गया है। यह दावा विभाग की जारी विज्ञप्ति में किया गया है। बताया गया कि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नवगछिया के अंतर्गत रंगरा चौक प्रखंड स्थित गंगा नदी के बायें किनारे झल्लूदास ज्ञानीदास टोला के समीप नदी की तीव्र धारा एवं उच्च दबाव से हो रहे क्षरण को नियंत्रित कर लिया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार बाढ़ संघर्षात्मक कार्य कर स्थल को सुरक्षित बनाया गया। इसी प्रकार, बिहपुर प्रखंड के ग्वारीडीह स्थल पर कोसी नदी के दायें किनारे पर क्षरण की स्थिति उत्पन्न हुई थी। जहां त्वरित बाढ...