भागलपुर, अप्रैल 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर में प्रस्तावित खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 के तहत 4 से 7 मई तक तीरंदाजी और 10 से 13 मई तक होने वाले बैडमिंटन खेल के सफल आयोजन के लिए शनिवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय के समीक्षा भवन में आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में नगर आयुक्त, डीडीसी, एडीएम (आपदा प्रबंधन), जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक, सिविल सर्जन, सदर एसडीओ, एसडीपीओ, डीटीओ, डीईओ, होमगार्ड के जिला समादेष्टा, स्थापना उप समाहर्ता, जिला कोषागार पदाधिकारी, कला संस्कृति पदाधिकारी सहित बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा नामित प्रशिक्षकों ने भाग लिया। खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 27 खेल विधाओं में 4 में से 15 में तक बिहार के पांच प्रमुख शहरों में किया जा रहा है। इस प्...