भागलपुर, फरवरी 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर में क्षेत्रीय ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जहां पर लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक माह के प्रशिक्षण के लिए अवधि निर्धारित की जाएगी। प्रशिक्षण के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी भी लगेगी। जिससे किसी तरीके का फर्जीवाड़ा न हो सके। इसको लेकर परिवहन विभाग के अपर सचिव ने पत्र जारी किया है। अपर सचिव की ओर से जारी पत्र में जिलों के डीटीओ को जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए तीन एकड़ जमीन की जरूरत है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने क्षेत्रीय ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर खोलने की मंजूरी दी है। ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर में लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोट:- भागलपुर जिले में तीन एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। जमीन चिह्नि...