भागलपुर, जुलाई 20 -- भागलपुर जिले में रविवार को गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। जिसके चलते शहरी क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी भर गया है। रात से हो रही बारिश के बाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल रोड पर पानी आ गया है। क्योंकि गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है। छात्रों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं बूढ़ानाथ मंदिर के नीचे पार्क में भी गंगा पानी भर गया है। उधर नवगछिया के इस्माइलपुर इलाके में तेजी से पानी बढ़ रहा है। लोग सुरक्षित ठिकाने की ओर जा रहे है। लोगों को आशंका है कि अगले तीन-चार दिनों में पानी और बढ़ जाएगा। जल संसाधन विभाग ने पहले ही गंगा किनारे के लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें सुल्तानगंज में गंगा का रौद्र रूप दिख रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में 44 सेमी जलस्तर बढ़ा है। स्थिति यह है कि खत...