भागलपुर, अक्टूबर 11 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता रेशमी शहर भागलपुर बिहार के बड़े शहरों में शामिल है। लेकिन अभी तक भागलपुर से हवाई सेवा शुरू नहीं हो सकी। वर्षों से लोग इसकी मांग कर रहे हैं। भागलपुर इसका हकदार भी है। हवाई सेवा शुरू करने के लिए एक मजबूत और लंबा आन्दोलन चला। नेताओं की बयानबाजी भी खूब हुई। आश्वासन भी मिलता रहा। सरकार की पहल भी सामने आई। लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते भागलपुर से उड़ान भरने का सपना लोगों का साकार नहीं हो रहा है। संसद में भी इस मामले को उठाया गया। लेकिन सफलता अभी कोसों दूर नजर आ रही है। शिक्षा,व्यवसाय और चिकित्सा के क्षेत्र में भागलपुर पूर्वी बिहार का महत्वपूर्ण शहर है। भागलपुर में बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान हैं। शिक्षण संस्थानों में ट्रिपल आईटी, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज आदि शामिल हैं। प्राचीन...