बांका, जुलाई 11 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गिधा गांव की एक प्रसव पीड़िता रामरूप यादव की पत्नी बिंदु देवी(28) की भागलपुर के एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रसव पीड़िता का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया की तीन दिन पूर्व बेलहर के एक प्रायवेट क्लीनिक में बिंदु देवी का ऑपरेशन करके प्रसव हुआ था। नवजात शिशु लड़की हुई है। बताया गया की प्रसव के एक दिन बाद प्रसव पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी इसके बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया था। जहां एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान प्रसव पीड़िता की मौत हो गई। प्रसव पीड़िता की मौत से तीन बच्चों के सर से मान का साया उठ गया। मृतका को पहले से एक पुत्र रौशन कुमार और एक पुत्री अंशु कुमारी है। पति और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। इधर बेलहर सीएचसी के प्...