भागलपुर, जुलाई 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। गुरुवार दोपहर 2.05 बजे भागलपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन में कटने से एक यात्री बाल-बाल बच गया। घटना का वीडियो एक यात्री ने मोबाइल में बना लिया। ड्यूटी पर तैनात दो आरपीएफ के सिपाही की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आ रही थी। भागलपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 2 पर लगी थी। ट्रेन के खुलते ही दर्जनों की संख्या में यात्री प्लेटफार्म संख्या 1 से फांदकर ट्रेन पर चढ़ने लगे। इसी क्रम में एक यात्री का एक हाथ छूट गया और वह काफी दूर तक घसीटाता रहा। किसी तरह यात्री ने अपनी जान बचायी। हालांकि इस दौरान यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। ड्यूटी पर तैनात दो आरपीएफ के सिपाही मूकदर्शक की भूमिका में दिख रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार पहुंच कर मामले की जांच की।...