भागलपुर, नवम्बर 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। केंद्र सरकार की तरफ से रेलवे के लंबित परियोजना को जल्द शुरू करने की घोषणा से लोगों में एक उम्मीद की किरण जगी है। भागलपुर-बड़हरवा तीसरी और चौथी रेललाइन बनने से मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों का संचालन तय समय पर होगा। इससे व्यापारियों को भी लाभ होगा। इन रेललाइनों के बनने से खाद्य सामग्री, कोयला आदि को समय रहते गंतव्य तक पहुंचाया जा सकेगा। रेलवे की माल ढुलाई में लगने वाले समय को देखते हुए व्यापारी खाद्य सामग्री को कोल्ड स्टोरेज या वेयर हाउस में रखते हैं। जिससे माल खराब नहीं हो। फिर समय के हिसाब से रेलवे को इन वेयर हाउस से सामान दिया जाता है। नई रेललाइन के बन जाने से तुरंत ही सामान को लोड कर रवाना किया जा सकेगा। पुरानी लाइन के खाली नहीं रहने पर तीसरी और चौथी लाइन से ट्रेनों को आसानी से पास कराया जा...