देवघर, नवम्बर 7 -- जसीडीह प्रतिनिधि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। इसमें प्रमुख बदलाव के तहत भागलपुर-एसएमवीबी बेंगलुरु एकतरफा अनारक्षित विशेष ट्रेन अब एसएमवीबी बेंगलुरु के स्थान पर यशवंतपुर तक जाएगी। साथ ही सीवान और कोलकाता के बीच भी यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या- 03403 भागलपुर-यशवंतपुर एकतरफा अनारक्षित विशेष ट्रेन दिनांक 7 नवंबर 2025 को रात 10:30 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन रात 11:50 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव आसनसोल मंडल के जसीडीह और मधुपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रहेगा। रेलवे की ओर से बताया गया है कि यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए सीवान-कोलकाता...