बांका, जून 2 -- बौंसी(बांका), निज संवाददाता। बौंसी होकर बाबा फौजदारी की अदालत में प्रति वर्ष 5 लाख कांवरिया गुजरते हैं लेकिन भागलपुर बासुकी नाथ कांवरिया मार्ग पर अब तक सावन मेला की तैयारी आरंभ नहीं हो पाई है । कांवर यात्रा आरंभ होने में अब मात्र एक माह का समय शेष रह गया है। 30 दिनों के बाद भागलपुर बासकीनाथ मार्ग पर कांवर लेकर लोगों का चलना आरंभ हो जाएगा पक्की सड़क पर नंगे पांव चलना कांवरियों के लिए काफी कष्टदायक यात्रा होती है। पिछले 11 सालों से इस मार्ग पर कांवर मंडलियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। यही वजह है कि सुल्तानगंज देवघर मार्ग की तर्ज पर अब लोग भागलपुर बासकीनाथ मार्ग पसंद करने लगे हालांकि उस मार्ग की तुलना में इसका मार्ग पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं होता है जिससे यात्रा काफी कष्टदायक हो जाता है। विगत 5 सालों से जिला प...