भागलपुर, अक्टूबर 6 -- बिहार में बिहार चुनाव से पहले बड़े स्तर पर तबादला देखने को मिला है। राज्य सरकार ने भागलपुर प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए, तीन साल पूरे कर चुके तीन प्रमुख पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। एडीएम (विधि-व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह का तबादला करके उन्हें एडीएम (विभागीय जांच) बेगूसराय बनाया गया है। उनकी जगह दरभंगा में तैनात एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश रंजन भागलपुर लाया गया है। इस बदलाव के तहत, वरीय उप समाहर्ता कुमार मिथिलेश प्रसाद सिंह को बांका भेजा गया है, जबकि चंदा भारती को बायसी (पूर्णिया) का अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...