भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर। भागलपुर प्रमंडल में धान की खरीद ने रफ्तार पकड़नी शुरू की है। गुरुवार तक भागलपुर में 552.334 एमटी और बांका में 368.980 एमटी धान की खरीद हो गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि भागलपुर में 145.100 एमटी की खरीद हुई है। धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के लिए सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे धान उत्पादक किसानों से संपर्क पर पैक्स तक धान की आपूर्ति कराएं। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय तक भागलपुर में बीते वर्ष की तुलना में धान की अधिक खरीदारी हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...