भागलपुर, मार्च 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। 50वें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को डाक विभाग की ओर से 15 मार्च तक नारी शक्ति सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान भागलपुर समेत बिहार के छह जिलों में महिला डाकघर संचालन की योजना है। इनमें भागलपुर के अलावा पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मुंगेर और बेगूसराय जिले शामिल हैं। इस क्रम में भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में बुधवार को पूर्वी प्रक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल मनोज कुमार महिला डाकघर का उद्घाटन करेंगे। जबकि बेगूसराय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बीते आठ मार्च को महिला डाकघर की शुरुआत हो चुकी है। इन महिला डाकघरों के संचालन की जिम्मेवारी पूरी तरह से महिलाओं पर होगी। इस बाबत पूर्वी प्रक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल मनोज कुमार ने बताया कि भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज उप डाकघर को भागलपुर प...