भागलपुर, जून 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर प्रमंडल के नव पदस्थापित आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। उनके आगमन पर जिला प्रशासन और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण समारोह के दौरान, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर एसएसपी हृदय कांत, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, नवगछिया अनुमंडल के एसडीएम ऋतुराज प्रताप सिंह, और आयुक्त के सचिव अनिल राय भी उपस्थित थे। हिमांशु कुमार राय के पदभार ग्रहण से भागलपुर प्रमंडल में प्रशासनिक कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...