भागलपुर, नवम्बर 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को भागलपुर पहुंचे। वह अपने मित्र सह बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत मिश्रा की मां के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। वह हेलीकॉप्टर से शनिवार को दिन के लगभग 1.30 बजे भागलपुर पहुंचे और हवाईअड्डा में एनडीए गठबंधन के कुछ विधायकों और कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद सीधे भीखनपुर स्थित उदयकांत मिश्रा के आवास पर पहुंचे। वे विधानसभा चुनाव में नई सरकार गठन होने और 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार भागलपुर पहुंचे थे। सीएम दिन के 1.55 बजे भीखनपुर स्थित उदयकांत मिश्रा के घर पहुंचे। घर पहुंचने के बाद पारिवारिक सदस्यों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल हुए। सीएम ने अपने मित्र की मां स्व. संध्या मिश्रा की तस्वीर पर पुष्...