भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। महिलाओं की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भागलपुर परिवहन निगम को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा आठ नई पिंक बसें प्रदान की गई हैं। प्रत्येक बस में 22 सीटें, सीट बेल्ट, सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, पैनिक बटन, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और वेंडिंग मशीन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसके लिए बसों में पैनिक बटन और जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगे होंगे। ये बसें विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी इलाकों को आपस में जोड़ने पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जिससे ग्रामीण महिलाओं की यात्रा सुगम हो सके। गुरुवार देर रात सभी बसें भागलपुर डिपो पहुंच गईं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार श्यामला ने बताया कि बसों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पटना ...