भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर। पीएम-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत भागलपुर से दुमका व रामपुरहाट सिंगल ट्रैक का दोहरीकरण किया जाएगा। 177 लंबे रेलखंड को केबिनेट ने मंजूरी दे दी है। दोहरीकरण परियोजना की कुल लागत 3,169 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। भागलपुर का यह रेलखंड झारखंड और पंश्चिम बंगाल से जुड़ता है। भागलपुर से दो ट्रैक से ट्रेनें हावड़ा जाती है जिसमें मालदा और दुमका रेलखंड शामिल है। मालदा रेलखंड पहले से ही डबल ट्रैक का है और हाल ही में तीसरी लाइन की भी मंजूरी मिली है। वहीं दुमका रेलखंड सिंगल ट्रैक का है। जिसमें वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन चलती है। इसका सीधा लाभ तारापीठ, वासुकीनाथ व बाबाधाम जाने वाले श्रद्धालुओं को होगा। व्यापारिक दृष्टिकोण से भी यह ट्रैक महत्वपूर्ण है। दुमका रेलखंड पर ही जगदीशपुर में रेलवे न्यू भागलपुर टर्...