भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन के दोहरीकरण (डबलिंग) को भी मंजूरी दे दी गई है। यह 177 किलोमीटर लंबी लाइन बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ेगी। इस परियोजना पर Rs.3169 करोड़ की लागत आएगी। इस लाइन के दोहरीकरण से यात्री और मालगाड़ियों की आवाजाही न केवल तेज और सुविधाजनक होगी, बल्कि इससे इन क्षेत्रों के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। अभी चलने वाली ज्यादातर ट्रेनें भागलपुर से मालदा टाउन और रामपुरहाट होते हुए हावड़ा जाती हैं। इस दोहरीकरण के बाद कई ट्रेनें भागलपुर से दुमका और वहां से सीधे रामपुरहाट जा सकेंगी। कई पैसेंजर ट्रेनें, मेल एक्सप्रेस इससे होकर गुजर सकेंगी और यह देवघर तीर्थस्थल को भी जोड़ती है। एक तरह से दक्षिण बिहार को कोलकाता से जिस कनेक्टिविटी की जरूरत है, वह इस पर...