बांका, जुलाई 16 -- बौसी। निज संवाददाता भागलपुर दुमका नेशनल हाईवे 133 ई पर सोमवार देर रात से ही महाजाम लगा हुआ है। इस महाजाम की वजह से कोलकाता रांची, धनबाद आदि जगहों से भागलपुर जाने वाले नाइट बसें करीब 10 घंटे तक महाजाम में फंसे रहे। मंगलवार देर शाम तक जाम की स्थिती बनी हुई है। दरअसल बासुकीनाथ जाने वाले कांवरिया की सुविधा के लिए झारखंड एवं बिहार सरकार द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था के लिए रात्रि में रविवार को वाहनों को नो एंट्री के तहत रोका गया था ताकि कांवरिया को अपनी यात्रा में कोई रात्रि में परेशानी ना हो। सोमवार को जब नो इंट्री हटाई गई झारखंड बंगाल आदि राज्यों से आने वाले भारी वाहनों का बड़ा कतारें लग गई करीब 30 किमी लंबी कतारें बन गई। साथ ही भारी बारिश की वजह से महाजाम का संकट खड़ा हो गया है। इस महाजाम में घर लौट रहे कांवरिया के वाहन भी फं...