भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर। भागलपुर-दुमका रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए शुक्रवार को ट्रायल किया जाएगा। दो कोच और इंजन के साथ ट्रायल किया जाएगा। इस दौरान किन-किन जगहों पर ट्रेनों की स्पीड घटानी-बढ़ानी है, इसका निर्णय लिया जाएगा। रेलखंड पर ट्रायल की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश ने बताया कि भागलपुर-दुमका रेलखंड पर शुक्रवार को ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने-घटाने को लेकर ट्रायल लिया जाएगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर टीम द्वारा रेलवे ट्रैक अद्यतन स्थिति का जायजा लेने के लिए ट्रायल किया जाता है। ताकि पता चल सके कि ट्रैक पर किस जगह क्या स्थिति है। यह सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...